कोयला घोटाले में रमन सिंह से होगी पूछताछ!
नई दिल्ली।
राज्यों की सिफारिश पर आवंटन
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर कोयला खदानों का आवंटन राज्य सरकारों की सिफारिश पर ही किया गया है। लिहाजा तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों से पूछा जा सकता है कि उन्होंने कोयले की खदानों के आवंटन के लिए ऎसी निजी कंपनियों की सिफारिश क्यों की जो बाद में उसके अयोग्य पाई गईं।
अफसरों पर भी कसा जाएगा शिकंजा
सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि कई ऎसी निजी कंपनियों को कोयला खदानों का आवंटन किया गया,जिन्होंने खदानें हासिल करने के बाद उनमें कोई काम नहीं किया। सीबीआई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ तीनों राज्यों के कोयला आवंटन से जुड़े रहे अफसरों से भी पूछताछ करेगी। सीबीआई ये पता लगाने की कोशिश भी करेगी कि अयोग्य कंपनियों की सिफारिश करना अनजाने में हुई भूल थी या फिर ऎसा जानबूझकर किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें