कागजों में ही कर दिया गवर्नर ने उदघाटन! 

जयपुर। 
राजस्थान की गवर्नर माग्रेट आल्वा ने मंगलवार को एक ऎसी वेबसाइट का उद्घाटन कर दिया जिसका इंटरनेट पर कोई अस्तित्व ही नहीं है। भारतीय पुरातत्व विभाग के जयपुर मंडल की इस वेबसाइट(डब्लूडब्लूडब्लू . एएसआई जयपुर . एनआईसी . आईएन) का डोमेननेम भी अभी तक रजिस्टर नहीं करवाया गया है। 

राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से मंगलवार को जारी सूचना में इसका विधिवत उद्घाटन कर दिया गया। एक प्रमुख हिंदी दैनिक(राजस्थान पत्रिका नहीं) ने अपने बुधवार के अंक में इसे प्रमुखता से प्रकाशित भी कर दिया।

सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राज्यपाल माग्रेüट आल्वा ने मंगलवार को सायं यहां राजभवन में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के जयपुर मंडल की वेबसाइट (डब्लूडब्लूडब्लू . एएसआई जयपुर . एनआईसी . आईएन) का शुभारम्भ किया।

स्मारकों की जानकारी होनी थी ऑनलाइन

पुरातत्व विभाग के अधीक्षण पुरातत्वविद बंसत स्वर्णकार ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के 150वें वर्ष के कार्यक्रमों की सीरीज में यह वेबसाइट शुरू की गई है। वेबसाइट में राजस्थान के संरक्षित स्मारकों के बारे में चित्र सहित जानकारी दी गई है। 
स्वर्णकार ने बताया कि वेबसाइट में संरक्षित स्मारक,उनके संरक्षण,व्यय,प्रकाशन के बारे में बताया गया है। हालांकि,फिलहाल इंटरनेट पर इसका कोई वजूद नहीं है।

अधिकारी बच रहे बयान से

वेबसाइट के डोमेननेम के अस्तित्व में नहीं होने की बात पर जानकारी के लिए जब पुरातत्व विभाग में सम्पर्क किया गया तो हर कोई जवाबदेही से बचता नजर आया। विभाग के अधीक्षण पुरातत्वविद बसंत स्वर्णकार के फोन पर कई बार कॉल किए गए लेकिन किसी ने नहीं उठाया। उधर,विभाग के ही एक अन्य अधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर बताया कि अधिकारी वेबसाइट को लेकर चिंतित है और फिलहाल बात करने से बच रहे हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top