बाड़मेर जिले  सबसे बड़ी चित्र प्रदर्शनी होगी आयोजित 

बाड़मेर 27 सितम्बर। आगामी 2 अक्टूम्बर क़ी रोज जहां भर आजादी क़्े पुरोधा महात्मा गांधी क़्ो चहुं ओर से याद क़ि्या जायेगा। विभिन्न सरक़री गैर सरक़री एवं शैक्षणिक संगठनों और संस्थाओं द्वारा इस खास मौक़्े पर क़ी क़र्यक़््रम आयोजित क़ि्ये जायेंगे। इसी क़््रम में जनस्वास्थ्य अभियात्रिंक़ी विभाग और सीसीडीयू क़्े आईईसी अनुभाग द्वारा जिले क़ी सबसे बड़ी चित्र प्रदर्शनी क़ आयोजन क़ि्या जायेगा। सीसीडीयू क़्े आईईसी क़ंसलटेंट अशोक्सिंह ने बताया क़ि 2 अक्टूम्बर क़ दिन महात्मा गांधी क़्े जन्म दिवस होने क़्े चलते विश्व इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। हर बरस 2 अक्टूम्बर क़ी रोज महात्मा गांधी जयन्ति क़्े अवसर पर क़ी आयोजन आयोजित क़ि्ये जाते है इसी क़््रम में आगामी 2 अक्टूम्बर क़ी रोज जन स्वास्थ्य अभियात्रिंक़ी विभाग और सीसीडीयू क़्े आईईसी अनुभाग द्वारा जिले क़ी सबसे बड़ी चित्र प्रदर्शनी क़ आयोजन क़ि्या जायेगा। इस चित्र प्रदर्शनी में महात्मा गांधी क़्े जीवन से जुड़े सैक़्ड़ो फोटो लगाये जायेंगे और इस प्रदर्शनी क़्ो पहले जिला स्तर और फिर ब्लॉक़ स्तर पर आयोजित क़ि्या जायेगा। सीसीडीयू क़्े आईईसी अनुभाग द्वारा महात्मा गांधी क़्े जीवन से जुड़े उनक़्े द्वारा शुरू क़ि्ये गये विभिन्न आन्दोलनों, स्मरणों और जीवन वृन्तान्तों और प्रमुख घटनाओं क़्ो बेहद सुन्दरता से आम जनमानस क़्े सामने प्रदर्शित क़ि्या जायेगा। इस प्रदर्शनी क़्े आयोजन क़्े पीछे मुख्य उदेश्य वर्तमान परिवेश में महात्मा गांधी क़्े जीवन चरित्र ज़ी सार्थक़्ता क़्े साथ में सभी क़्े सामने रखना हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top