"बर्फी" निर्माताओं को लीगल नोटिस
मुंबई।
फिल्म निर्माता अनुराग बसु की अपकमिंब फिल्म "बर्फी" रिलीज से पहले ही विवादों से घिर गई है। खबर है कि मर्फी एंटरप्राइजेज नामक कंपनी ने युटीवी मोशन पिक्चर्स व फिल्म निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजा है जिसमें कहा गया है कि फिल्ममेकर्स ने उनके ट्रेडमार्क का बिना किसी अनुमति के यूज किया है।
हो सकता है 50 करोड़ का जुर्माना
वकील सुरजीत कुरूप ने कंपनी के हवाले से कहा कि फिल्म में ब्रांड के नाम को व्यापक रूप से यूज किया गया है। इसी के अलावा मर्फी मुन्ना और मर्फी रेडियो के ट्रेडमार्क को फिल्म के टाइटल सांग अला बर्फी... में भी यूज किया गया है। यह नहीं कि गाने में केवल इस्तेमाल किया गया है बल्कि उसको गलत तरीक से पेश किया गया है। साथ ही कहा कि ट्रेडमार्क बिना एनओसी के यूज करने के चलते वे 50 करोड़ का जुर्माना भी लगा सकते हैं।उल्लेखनीय है कि फिल्म "बर्फी" में रणबीर कपूर का नाम मर्फी होता है जिसे लोग प्यार से बर्फी कहते है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें