प्रदेश कमेटी में 80 प्रतिशत चमचे भरे: कर्नेल सोनाराम चौधरी 
बाड़मेर 
राजस्थान प्रदेश कमेटी में 80 प्रतिशत चमचे भरे हुए है यह बायतु विधायक कर्नेल सोनाराम चौधरी ने कही जो स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेस ले रहे थे, अपने तीखे तेवर से सुर्खियों में रहने वाले व् मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गुट विरोधी माने जाने वाले बायतु विधानसभा के विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने एक बार फिर अशोक गहलोत पर निशाना साधा हें ,उन्होंने कहा की प्रदेश कोंग्रेस कमेटी में अस्सी फीसदी लोग गहलोत के चम्मचे भरे हें जो कोंग्रेस को कमज़ोर कर रहे हें, इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ चन्द्रभान को बलि का बकरा बनाया जा रहा हें, पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया की गहलोत के राज में कोंग्रेस कमज़ोर हुई यह बात चंद्रभान ने लोगो के बीच कही, इस बात को कहा तो वह गहलोत की आँखों में खटकने लगा ,गहलोत चंद्रभान को येन केन प्रकरण हटाना चाहते हें 
सोनाराम चौधरी ने दो सप्ताह पहले बाड़मेर में आई श्रीमती सोनिया गांधी की यात्रा के दिन स्थानीय नेताओ विशेषकर जाट नेताओं की जान बुझ कर फजिहती की, सोनिया गाँधी अपने नियमित समयानुसार आये लेकिन बाड़मेर के जनता 11 बजे स्टेडियम पहुच गई थी जब सोनिया गाँधी समयानुसार के अनुसार दो घटे का समय था लेकिन बाड़मेर में उस समय आठ मत्री और एक दर्जन के करीब विधायक और सासद थे लकिन किसी को भी बोलने का अवसर नहीं दिया और चौधरी ये भी कहा की जाट नेतायो की अनदेखी से समाज पूरा नाराज है जाट नेताओ की अनदेखी से समाज में कांग्रेस के प्रति नकारात्मक सन्देश गया गहलोत ने सोची समझी रणनिति के तहत सोनिया गाँधी की यात्रा में स्थानीय कद्दावर जाट नेताओ हेमाराम चौधरी ,डॉ चन्द्रभान ,मदन कौर ,अल्पसंख्यक मंत्री अमीन खान को बोलने का अवसर नहीं दिया जबकि सोनिया के आगमन से पूर्व इन नेताओ को बोलने का अवसर दिया जा सकता था, उन्हों गहलोत पर आरोप लगते हुए कहा की गहलोत जातिगत राजनीति कर जाटो के खिलाफ मुसलमानों तथा मेघवालो और राजपूतो को भड़का रहे हें ताकि उनकी दुकानदारी चलती रहे ,उन्होंने बताया की वो खुद कांग्रेस के सच्चे सिपाही हें पार्टी के खिलाफ नहीं जा सकते मगर स्थानीय कार्यकर्ता अपने नेताओ की बेईज्ज़ती बर्दास्त नहीं करेंगे ,यही हुआ ,सोनिया गांधी की सफल सभा के बावजूद नकारात्मक प्रभाव पड़ा ,सोनाराम ने कहा की गहलोत ने सोनिया गांधी की सभा में धन्यवाद देने के लिए अश्लील सी डी काण्ड के आरोपी विधायक को चुन कर सोनिया गांधी की बेईज्ज़ती की ,यह बात मै सोनिया गांधी से मिलकर बताऊँगा ,उन्होंने आरोप लगाया की सी डी काण्ड में गहलोत के दोहरे मानदंड अपने एक सी ड़ी काण्ड के आरोपी जेल में हें तो दुसरे काण्ड को पूरी तरह दबा दिया, सोनाराम ने बताया की अमीन खान वरिष्ठ नेता हें ,हम उनका सम्मान करते हें हमने हमेशा उनका राजनितिक सहयोग किया ,वो हमारी मदद करेंगे तो निश्चिंत तौर पर हम उनकी दुगुने उत्साह से मदद करेंगे .मगर उन्होंने गहलोत के कहने से जाटों और मुसलमानों को आपस में लड़ा दिया तथा मुझे सोची समझी रणनीति के तहत हरा दिया, उन्होंने कहा की कांगेस गहलोत के कारण प्रदेश में कमज़ोर हो रही हें ,वक़्त रहते पार्टी की स्थति को संभाला नहीं गया तो आगामी विधानसभा चुनावो में इसके दुष्परिणाम सामने आयेंगे जो में काग्रेस का सिपाही होने के नाते में श्रीमती सोनिया गाधी से मिलूगा और प्रदेश की  स्थति से अवगत करवा हुगा 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top