5 दिन लेट होगी हज की उड़ान! 
जयपुर।
 हज कमेटी का अध्यक्ष चुनने में हुई देरी हजयात्रियों के मुकद्दस सफर में भारी पड़ सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक,हजयात्रा की पहली उड़ान एक अक्टूबर की बजाय छह अक्टूबर हो सकती है। क्योंकि हज कमेटी अभी अपनी सारी तैयारियां पूरी नहीं कर पाई है। ऎसा इसलिए होगा कि 20 सितंबर तक हज रिपोर्टिग स्थल को पूरी तरह से तैयार करना था पर मंगलवार दोपहर तक हज रिपोर्टिग स्थल पर खाली मैदान पड़ा हुआ था।

मजबूर हैं मंत्रीजी 

हज कमेटी के अध्यक्ष पद पर किसी के नहीं चुने जाने के कारण अल्पसंख्यक मामलात विभाग के मंत्री अमीन खान ने हज कमेटी की कमान संभाली थी पर इसी बीच हज कमेटी के अध्यक्ष पद पर सलीम कागजी निर्वाचित हो गए। अध्यक्ष बनने पर सलीम कागजी ने काम संभालकर व्यवस्थाएं दुरूस्त करना शुरू किया। सलीम कागजी और मंत्री अमीन खां के बीच हज यात्रा की तैयारियों को लेकर भी मतभेद चल रहा है। मंगलवार को मंत्री अमीन खां हजयात्रा की तैयारियों का जायजा लेने गए पर वहां पर बल्ली-फंटे की गाडियों को उतरते देख जल्दी लौट गए। 

सब कुछ नया 

सलीम कागजी के हज कमेटी के अध्यक्ष चुने जाने के साथ ही सब कुछ बदल गया। सभी काम नए सिरे से शुरू हो रहे हैं। कागजी ने सभी व्यवस्थाओं को तय समय पर पूरा करने के लिए कुछ व्यवस्थाओं में परिवर्तन किए हैं। इसमें हज रिपोर्टिग स्थल कमेटी के टैंट का ठेका अब तक संभाल रहे ठेकेदार से लेकर उसकी जगह 24 सितंबर की शाम को रामंगज बाजार स्थित मुकेश टैंट हाउस को दिया गया है। 

अकीदतमंदोें में निराशा

हजयात्रा की पहली उड़ान ही लेट होते देख शहर के हजयात्रियों में भी निराशा है। जालूपुरा में रहने वाले मोहम्मद इरफान के मुताबिक, हज यात्रा की पहली उड़ान का लेट होना और अब तक शहर में रिपोर्टिग स्थल तैयार नही हो पाना साफ जाहिर कर रहा हैं कि हज कमेटी हजयात्रा को लेकर कितनी लापरवाह है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top