5 दिन लेट होगी हज की उड़ान!
जयपुर।
मजबूर हैं मंत्रीजी
हज कमेटी के अध्यक्ष पद पर किसी के नहीं चुने जाने के कारण अल्पसंख्यक मामलात विभाग के मंत्री अमीन खान ने हज कमेटी की कमान संभाली थी पर इसी बीच हज कमेटी के अध्यक्ष पद पर सलीम कागजी निर्वाचित हो गए। अध्यक्ष बनने पर सलीम कागजी ने काम संभालकर व्यवस्थाएं दुरूस्त करना शुरू किया। सलीम कागजी और मंत्री अमीन खां के बीच हज यात्रा की तैयारियों को लेकर भी मतभेद चल रहा है। मंगलवार को मंत्री अमीन खां हजयात्रा की तैयारियों का जायजा लेने गए पर वहां पर बल्ली-फंटे की गाडियों को उतरते देख जल्दी लौट गए।
सब कुछ नया
सलीम कागजी के हज कमेटी के अध्यक्ष चुने जाने के साथ ही सब कुछ बदल गया। सभी काम नए सिरे से शुरू हो रहे हैं। कागजी ने सभी व्यवस्थाओं को तय समय पर पूरा करने के लिए कुछ व्यवस्थाओं में परिवर्तन किए हैं। इसमें हज रिपोर्टिग स्थल कमेटी के टैंट का ठेका अब तक संभाल रहे ठेकेदार से लेकर उसकी जगह 24 सितंबर की शाम को रामंगज बाजार स्थित मुकेश टैंट हाउस को दिया गया है।
अकीदतमंदोें में निराशा
हजयात्रा की पहली उड़ान ही लेट होते देख शहर के हजयात्रियों में भी निराशा है। जालूपुरा में रहने वाले मोहम्मद इरफान के मुताबिक, हज यात्रा की पहली उड़ान का लेट होना और अब तक शहर में रिपोर्टिग स्थल तैयार नही हो पाना साफ जाहिर कर रहा हैं कि हज कमेटी हजयात्रा को लेकर कितनी लापरवाह है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें