दुनिया का सबसे थिन आईफोन-5 लांच
वाशिंगटन।
सुर्खियां बटोर चुके एप्पल के आईफोन-5 की बुधवार रात करीब दस बजे सैन फ्रांसिसको के यरबा ब्यूना सेंटर में कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट फिल शिलर ने इस स्मार्टफोन की धमाकेदार लॉन्चिंग की।
फिलहाल सैंमसंग का राज
दक्षिण कोरिया की मोबाइल कंपनी सैंमसंग फिलहाल स्मार्टफोन मार्केट पर राज कर रही है। बाजार में इसकी हिस्सेदारी अभी 32.6 फीसदी है, जबकि एप्पल का स्मार्टफोन बाजार में सिर्फ 17 फीसदी ही दखल है।
ये हैं विशेषताएं
पूरी तरह से ग्लास और एल्यूमिनियम से बना होने के कारण आईफोन-5 अब तक का सबसे थिन और वजन में हल्का है।
सभी सॉफ्टवेयर अपडेट है तथा अल्ट्राफास्ट वायरलेस फीचर युक्त है। इसमेे सभी तरह की कनेक्टिविटी सपोर्टेड है।
आइफोन-5 का वजन 112 ग्राम
रेटिना डिसप्ले 326पीपीआई, 4 इंच तथा 1136 गुणा 640पी रिजोल्यूशन।
- 08 घंटे का 3जी टॉक टाइम, 10 घंटे का वाई-फाई सर्च।ट
आठ एमपी का सेंसर तथ पनोरमिक व्यू में 28 एमपी इमेज। तीन माइक्रोफोन साथ में नॉएज कैंसिलिंग ईयरपीस। 40 फीसदी ज्यादा फोटो कैप्चरिंग।आईफोन-5 में फेस डिटेक्शन फीचर और इम्प्रूव्ड स्पीकर है, इसके डॉक नेक्टर को लाइटनिंग कहा जाएगा।
यह है बड़ा बदलाव
आईफोन-5 में सबसे बड़ा बदलाव यह है कि गूगल मैप के बदले एपल अब अपना मैप उपयोग करेगी। अमरीका में इसका फायदा मिल सकता है पर भारतीय उपभोक्ताओं को शायद यह पसंद न आए। 40 हजार रूपए के करीब भारत में कीमत होगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें