चार्ज बहस पूरी,अब सुनवाई 4 को
जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी के अपहरण और हत्या के मामले में बर्खास्त मंत्री महिपाल मदेरणा एवं विधायक मलखान सिंह सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ सीबीआई की ओर से दायर आरोप पत्र पर बचाव पक्ष और अभियोजन की बहस शुक्रवार को पूरी हो गई।
अभियोजन का पक्ष जानने के बाद अजा-जजा मामलों की विशेष अदालत ने इस प्रकरण को 4 अक्टूबर तक टाल दिया। संभवत: इस दिन भंवरी प्रकरण में न्यायालय आरोप तय करेगा। सुनवाई के दौरान बर्खास्त मंत्री मदेरणा एवं विधायक मलखानसिंह को छोड़कर 14 आरोपी न्यायालय में उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें