प्रधानाध्यापको की दो दिवसीय वाक्पीठ का समापन
जैसलमेर 11 सितम्बर 12 ब्लॉक जैसलमेर के प्रधानाध्यापको की दो दिवसीय वाक्पीठ का समापन हुआ। पंचायत समिति जैसलमेर क्षेतर्् के उच्च प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधानों की वाक्पीठ के द्वितीय दिवस के समापन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला 6िाक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारम्भिंक स्वरूप सिंह राणावत ने अपने उदबोधन में छोटी छोटी किन्तु विद्यालय उपयोगी महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराते हुए कहा कि उनका अनुप्रयोग कर सस्ंथा की शोभा बढा सकते है। राणावत ने कहा कि प्रधानाध्यापक में अथाह शक्ति है जिसका उसे छातर्् ,शाला व समाज हित मे प्रयोग करना चाहिए।
वाक्पीठ सचिव नटवर व्यास ने बताया कि समापन समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि देवीसिंह भाटी अध्यक्ष जैसलमेर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने कहा कि 6िाक्षक आदि काल से वन्दनीय रहे हैं। आज भी वन्दनीय हैं। वर्तमान युग में 6िाक्षकों की अत्यंत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। अध्यक्ष मोहनलाल बारूपाल जिला साक्षरता एवं सतत् 6िाक्षा अधिकारी ने कहा कि संस्था प्रधान संस्था को प्रधान मानते हुए निष्ठापूर्वक कार्य करें। 6िाक्षक को राष्ट्र निर्माता कहते हैं इसलिए उसी गुरूतर दायित्व को निभावें।
वाक्पीठ में डाइट व्याख्याता घन6याम भाटिया ने योजना एवं प्रबंधन प्रभाग व डाइट की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। प्रभुराम राठौड ब्लॉक प्रा.6िा.अधिकारी ने वाक्पीठ की वास्तविक उपादेयता पर प्रका6ा डालते हुए संस्था प्रधानों से कार्य ओर गुणवता लाने का आग्रह किया। प्रीतमराम अति.बी.ई.ई ओ ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय संबधी कायार्ें व प्रपत्रें की समीक्षा की । जगदी6ा शर्मा ने सर्व6िाक्षा अभियान संबधी टी एल एम मरम्मत व विद्यालय अनुदान पर प्रका6ा डाला,गणपत जो6ी ने स्चच्छता कार्यक्रम एवं हाथ धुलाई दिवस पर,जेठुदान ने सतत् एवं व्यापक मूल्यांकन पर जानकारी प्रदान की वाक्पीठ सयोजन मोटूराम प्र.अ.रा.उ.प्रा.वि.मोतीकिलों की ढाणी एवं अध्यक्ष वाक्पीठ ताराचन्द शर्मा प्र.अ.पोहडा ने वाक्पीठ में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग देने वालों एवं मंचासीन अतिथियों का साधुवाद ज्ञापित किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें