आज का काम पूरा, घेराव खत्म: केजरीवाल
नई दिल्ली:
कोयला आवंटन मामले को लेकर इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएवी) के 20 से अधिक कार्यकर्ताओं को अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज का काम पूरा हो गया है सभी कार्यकर्ता को घर लौट जाए। दूसरी तरफ भोपाल में आईएसी प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज की। इससे पहले सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ की ओर बढ़ रहे अरविंद केजरीवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
उनके साथ मनीष सिसोदिया, प्रशांत भूषण और कुमार विश्वास को भी हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लिए जाने के बाद अरविंद ने कहा कि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। मालूम हो कि आज रविवार सुबह केजरीवाल ने पुलिस हिरासत से रिहा होने के तत्काल बाद कहा था कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।
कांग्रेस और बीजेपी इतने विरोध प्रदर्शन करती है। उन्हें कभी नहीं रोका जाता। जब राज ठाकरे बगैर पुलिस अनुमति के रैली आयोजित करते हैं, हजारों लोग उसमें हिस्सा लेते हैं, तब उन्हें नहीं रोका जाता, अलबत्ता उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाती है। अगर हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हैं तो फिर हमें क्यों हिरासत में लिया जाता है?
गौरतलब है कि केजरीवाल और गोपाल राय को सुबह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सात रेसकोर्स मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास के बाहर हिरासत में ले लिया गया था, जबकि मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास के बाहर हिरासत में लिया गया। संजय सिंह को बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी के अशोक मार्ग स्थित आवास के बाहर हिरासत में लिया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें