बाबा को मिला माया,मुलायम का समर्थन
नई दिल्ली।
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह ने संसद के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारी पार्टी काले धन के खिलाफ है। जो कोई भी काला धन वापस लाने की मांग करेगा हम उसका समर्थन करेंगे। अगर काला धन वापस आता है तो इससे देश और लोगों का फायदा होगा। काला धन वापस आना चाहिए। यह हमारा मुद्दा है। जो कोई भी इस मुद्दे को उठाता है तो यह अच्छा है। हम उसका समर्थन करेंगे। संसद में भी काले धन के मुद्दे को उठाया गया है।
उधर सपा नेता रामगोपाल यादव ने भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी और जदयू नेता शरद यादव के रामदेव के साथ मंच साझा करने की कड़ी आलोचना की है। यादव ने कहा कि जिनको अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं है। जिनको लगता है कि दूसरों के समर्थन के बिना चुनाव नहीं जीत सकते वे ऎसा कर रहे हैं। मैं किसी ऎसे मंच पर नहीं जाऊंगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें