समर्थकों ने फूंके अन्ना के पोस्टर
नई दिल्ली।
उन्होंने कहा यह कोई दल नहीं बल्कि एक आंदोलन होगा। केजरीवाल ने धरना स्थल जंतर मंतर पर उपस्थित लोगों से कहा कि हमारा उद्देश्य सत्ता हथियाना नहीं है। हम दिल्ली केंद्रित सरकार को खत्म करना और सरकार को गांवों में और लोगों के पास ले जाना चाहते हैं। हमारा स्वरूप एक राजनीतिक दल का न होकर आंदोलन का होगा। जनता घोषणा पत्र बनाएगी। हमारा ढांचा आंदोलन की तरह होगा या फिर जनता जैसा चाहेगी।
उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं है बल्कि सभी राजनीतिक दलों को चुनौती देना भी है। केजरीवाल के अनुसार वे लोग अपने आंदोलन को संसद से लेकर गलियों तक में ले जाएंगे। वहीं, टीम अन्ना के सदस्य मनीष सिसौदिया ने संवाददाताओं से कहा कि राजनीतिक पार्टी का गठन जल्दबाजी होगी और सड़क से संसद तक इस आंदोलन की दिशा जनता तय करेगी। वहीं अन्ना ने स्पष्ट किया कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन कहा कि वे अपनी टीम की पार्टी का समर्थन करेंगे।
यह काला दिन है: स्वामी अग्निवेश -
उधर टीम अन्ना के सदस्य रहे स्वामी अग्निवेश ने कहा कि अन्ना ने अनशन की पवित्रता को खत्म कर दिया है। अनशन अंतिम विकल्प होता है। यह काला दिन है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें