प्रीति जिंटा की लाइफ से प्रेरित हैं "हिरोइन"
मुंबई।
सूत्रों के अनुसार मधुर ने फिल्म में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की असल जिंदगी की कुछ घटनाएं डाली हैं। प्रीति जिंटा थिएटर में जाते समय बुरखा पहन के जाने के लिए मशहूर थी। वे ऎसा लाइमलाइट से बचने के लिए किया करती थी। ऎसी ही कुछ करीना फिल्म "हिरोइन" में करती नजर आ रहीं हैं।
खबरों की माने तो मधुर वास्तव में प्रीति के इस व्यवहार से इतने प्रेरित हुए कि उन्होंने फैसला किया कि फिल्म में इसे जरूर डालेंगे। गौरतलब हैं कि फिल्म "हिरोइन" करीना के जन्मदिन 21 सितंबर को रिलीज की जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें