सीएम विफल या राज्यपाल ने सीमा लांघी 
कोटा। 
बाढ़ प्रभावित जिलों के कलक्टरों से सीधे रिपोर्ट मंगवाने के राज्यपाल के कदम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी ने कहा, मुख्यमंत्री यह स्पष्ट करें कि राज्यपाल को ऎसा कदम उठाने की आवश्यकता क्यों पड़ी। वह मुख्यमंत्री को अक्षम मानती हैं अथवा उन्होंने अपनी सीमाओं का अतिक्रमण किया है।
home newsकोटा दौरे पर आए तिवाड़ी ने रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्यपाल सीधे जिला कलक्टरों से रिपोर्ट तभी मंगवाते हैं, जब उन्हें राज्य सरकार की विफलता की रिपोर्ट केन्द्र को भेजनी हो। ऎसा भी निर्देश मिलने पर ही किया जाता है। तिवाड़ी ने कहा कि जयपुर में अतिवृष्टि के दिन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी के साथ मैंने पीडितों से मुलाकात की, लेकिन मुख्यमंत्री घर से नहीं निकले और पूछने पर नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, गहलोत 'वसुंधरा फोबिया' से बाहर निकलें।
केन्द्र सरकार गलत 
कोल ब्लॉक आवंटन मामले में तत्कालीन भाजपा सरकार में शिक्षा मंत्री रहे घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि तब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य में विद्युत उत्पादन के लिए लिग्नाइट भंडार के बारे में पत्र लिखा था। केन्द्र सरकार इसके तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है। तिवाड़ी ने आरोप लगाया कि असम की समस्या को गलत तरीके से पेश कर यूपीए सरकार वोट बटोरने का प्रयास कर रही है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top