अमरीका में फिर फायरिंग,दो मरे 

न्यूयॉर्क। 
अमरीका में एक बार फिर सिरफिरों ने खूनी खेल खेला है। न्यूयॉर्क में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के बाहर दो हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 8 अन्य घायल हो गए। शहर के फायर डिपार्टमेंट ने यह जानकारी दी है। 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक फायरिंग की घटना सुबह 9 बजे की है। जवाबी कार्रवाई में एक हमलावर मारा गया है। जबकि एक अन्य को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने इसे आतंकी हमला मानने से इनकार किया है। गौरतलब है कि हाल ही में अमरीका में एक गुरूद्वारे में हुई फायरिंग में छह सिखों की मौत हो गई थी। इससे पहले जुलाई में बैटमेन फिल्म के प्रीमियर के दौरान भी फायरिंग हुई थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top