अपह्वत हिंदू किशोरी ने इस्लाम कबूला!
इस्लामाबाद।
पाकिस्तान में दो दिन पहले अगवा की गई 14 वर्षीया हिंदू किशोरी ने इस्लाम कबूल कर एक मुसलमान के साथ निकाह रचा लिया है। लेकिन किशोरी के क्षुब्ध पिता ने कहा है कि वह कभी भी अपना धर्म नहीं बदल सकती, उसे ऎसा करने के लिए मजबूर किया गया है।
किशोरी के पिता रवत माल ने आरोप लगाया है कि उसके अपहर्ताओं ने उसे धर्म परिवर्तन और निकाह के लिए मजबूर किया है। उन्होंने कहा, ""वह कभी भी अपना धर्म नहीं छोड़ सकती, उसे ऎसा करने के लिए मजबूर किया गया है।""
किशोरी के चाचा संजय सिंह ने कहा कि फोन पर उसकी आवाज कांप रही थी और ऎसा लगा कि वह सबकुछ दबाव में कह रही थी। उन्होंने कहा, ""फोन पर वह भयभीत लग रही थी। उसके इर्द-गिर्द तमाम लोग उसे निर्देश दे रहे थे, हमें उनके द्वारा दिए जा रहे निर्देश सुनाई दे रहे थे।"" उल्लेखनीय है कि सिंध में हिंदुओं की अच्छी-खासी आबादी है। पाकिस्तान में हिंदू समुदाय सबसे बड़ा अल्पसंख्यक वर्ग है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें