राहुल का सरकार में स्वागत: पीएम 

नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को फिर कहा कि वे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद राहुल गांधी के सरकार में शामिल होने पर स्वागत करेंगे। पीएम उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के यहां राष्ट्रपति भवन मेंं आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे।
राहुल की उनकी सरकार में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मैंने हमेशा ही कहा है कि मैं राहुल के सरकार में शामिल होने का स्वागत करूंगा। जब उनसे मंत्रिमंडल में फेरबदल के बारे में पूछा गया तो प्रधानमंत्री ने कहा, जब होगा आप लोगों को पता चल जाएगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top