अब नए कांड में फंसा कांडा
नई दिल्ली।
एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा के आत्महत्या के मामले में फंसा हरियाणा का पूर्व मंत्री गोपाल गोयल कांडा अब नए मामले में घिर गया है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को कांडा व उसके भाई गोविंद कांडा को अप्रैल 2010 में इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलोद) के एक कार्यकर्ता को कथित तौर पर पीटने के मामले में नोटिस भेजा है।
गोदरा के वकील जी.के. शर्मा ने कहा कि कांडा भाइयों की ओर से किया गया हमला हत्या का प्रयास था और इससे उनके मुवक्किल को गम्भीर चोटें आई थीं। याचिकाकर्ता इससे पहले कांडा भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए जाने की मांग को लेकर पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटा चुके हैं। वैसे उच्च न्यायालय ने याचिकाकर्ता को इसके लिए दंडाधिकारी (मजिस्ट्रेट) की अदालत में जाने का निर्देश दिया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें