11 को भाजपा करेगी प्रदेश व्यापी आंदोलन
जयपुर। राजस्थान सरकार की ओर से बिजली की दर में 18 प्रतिशत की बढोतरी के खिलाफ भाजपा 11 अगस्त को प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। भाजपा युवा मोर्चा की ओर से भ्रष्टाचारी कांग्रेस को गद्दी से हटाओं देश बचाओं कार्यक्रम के तहत यहां आयोजित सभा में मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने राज्य में बिजली की दर में बढोतरी की निंदा करते हुए जनता पर बोझ डालने का कांग्रेस का एक और कदम बताया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि बिजली की दर में वृद्धि के खिलाफ 11 अगस्त को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। जयपुर में भाजपा कार्यालय से सिविल लाइन फाटक तक रैली निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि गहलोत सरकार ने बिजली के दाम नहीं बढ़ाने तथा किसानों को आठ घंटे बिजली देने का वादा किया था लेकिन ऎसा नहीं कर पाई।
पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि गहलोत सरकार ने बिजली के दाम बढ़ाकर लोगों की कमर तोड़ दी है। वसुंधरा सरकार ने बिजली के दाम नहीं बढने दिए थे तथा किसानों को भी पूरी बिजली मिली। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रिषी बंसल ने कहा कि पिछले 11 माह में बिजली के दाम दूसरी बार बढाए गए है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम का जोरदार विरोध किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें