रिफायनरी पर कुछ नहीं बोली सोनिया
बाड़मेर
हाय हाय के नारे लगाए उदेलित युवाओं ने
बाड़मेर यु पी ऐ चेयरपर्सन सोनिया गांधी की बाड़मेर में आयोजित सभा में सोनिया गांधी द्वारा रिफायनरी की घोषणा नहीं करने से उदेलित युवाओ ने हाय हाय के नारे लगाये .सोनिया गांधी को सुनने आये बड़ी तादाद में युवा वर्ग को उम्मीद थी की सोनिया गांधी रिफायनरी की घोषणा करेगी ,भरी भीड़ और अव्यवस्थाओ को लेकर युवा लोग काफी उदेलित हो गए ,उन्होंने कार्यक्रम के बीच में ही कांग्रेस हाय हाय गहलोत हाय हाय के नारे कगाने शुरू कर दिए .

बाड़मेर यु पी ऐ चेयरपर्सन सोनिया गांधी की बाड़मेर में आयोजित सभा से पहले सोनिया गांधी द्वारा थार एक्सप्रेस के बाड़मेर ठहराव की घोषणा कर थारवासियों को तोहफा देगे लकिन ये उम्मीद भी पूरा नही कर सकी, पिछले चुनावों में कांग्रेस ने वादा किया था कि थार एक्सप्रेस का बाड़मेर में ठहराव किया जायेगा। थार एक्सप्रेस में पिश्चमी सीमा से जाने वाले लोगो के लिए अब करीबन 350 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है लेकिन सोनीया गांधी थार एक्सप्रेस को लेकर भी सोनिया गांधी ने कुछ भी नही बोला। राजस्थान की पिश्चमी सीमा पूरी तरह से से शांत है लेकिन देश की आजादी के समय से लागू कानून के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पन्द्रह के पिश्चमी क्षेत्र को प्रतिबंधित घोषित कर दिया गया है। इस क्षेत्र मे जाने के लिए विदेशी नागरिकों को सक्षम अधिकारियों से इजाजत लेनी पड़ती है। इस कानून से बाड़मेर जिले में पर्यटन व्यवसाय की संभावनाऍ पूरी खत्म हो गई। इसको लेकर भी सोनिया गांधी ने अपने बारह मिनट के भाषण में जिक्र तक नही किया।
थारवासियों को सोनिया गांधी इस दौरे से काफी घोषणाओं की काफी उम्मीद थी और उस उम्मीद के चलते संभाग पूरे से लोग उन घोषणा को सुनने के लिए आये, गांवगांव, से सोनिया गांधी को देखने और उनसे घोषणा की उम्मीद लिये हुए आये थे। लेकिन उन्होने कोई घोषणा न करके थारवासियों की उम्मीदों पर पानी फैर दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें