प्रधानमंत्री के दफ्तर का घेराव,हंगामा
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास की ओर से जाने वाले रास्तों को बंद कर दिए जाने के बाद केजरीवाल ने अपनी रणनीति बदल दी। उन्होंने समर्थकों से प्रधानमंत्री कार्यालय का घेराव करने को कहा।
इसके बाद समर्थक वहां पहुंच गए। पुलिस को पता नहीं था कि अन्ना समर्थक प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंच जाएंगे। जब पुलिस को इसकी खबर लगी तो वह मौके पर पहुंची और अन्ना समर्थकों को हिरासत में लिया।
केजरीवाल,सिसोदिया,कुमार विश्वास रिहा
इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर का घेराव करने पहुंचे इंडिया अगेंस्ट करप्शन के सदस्य अरविंद केजरीवाल,मनीष सिसोदिया,कुमार विश्वास और संजय सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। करीब आधा घंटे हिरासत में रखने के बाद सभी को रिहा कर दिया गया। अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री के घर के सामने से हिरासत में लिया गया। कुमार विश्वास,संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को सोनिया गांधी के आवासा के सामने से हिरासत में लिया गया। हिरासत में लेने के बाद इन सभी को मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया। यहां से सभी को जब बवाना में बनाई गई अस्थाई जेल ले जाया जा रहा था,तो इनके समर्थक वहां एकत्रित हो गए। समर्थकों ने केजरीवाल और सिसोदिया को ले जा रही जिप्सी को घेर लिया। समर्थकों ने इनको जबरन पुलिस हिरासत से छुड़ाने की कोशिश की। समर्थकों के विरोध के चलते पुलिस को इन्हें रिहा करना पड़ा।
रिहाई के बाद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मनीष सिसोदिया के साथ बदसलूकी की। सिसोदिया की पिटाई की गई। हिरासत में लिए जाने से पहले केजरीवाल ने कहा कि हमने कोई कानून नहीं तोड़ा है। हम शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे हैं। वही कुमार विश्वास ने कहा कि उन्होंने धारा-144 के तहत कोई कानून नहीं तोड़ा है। कोयला ब्लॉक्स आवंटन में कथित अनियमितता के विरोध में टीम अन्ना के सदस्य प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास का घेराव करने जा रहा था।
बंद नहीं रहेंगे मेट्रो स्टेशन
दिल्ली के छह मेट्रो स्टेशन बंद नहीं रहेंगे। दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि मेट्रो स्टेशन बंद रखने की कोई जरूरत नहीं है। इससे पहले खबर आई थी कि प्रधानमंत्री के आवास के घेराव को देखते हुए 6 मेट्रो स्टेशनों को बंद करने को कहा गया है। इनमें जहांगीरपुरी-गुड़गांव मार्ग पर स्थित पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, रेस कोर्स, जोर बाग एवं बदरपुर कॉरिडोर पर खान मार्केट शामिल हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें