यंगिस्तान तीसरी बार विश्व चैंपियन 

टाउंसविले। 
कप्तान उनमुक्त चंद के बेहतरीन शतक (111) और समित पटेल (62) के नाबाद अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने कंगारूओं पर जीत दर्ज करते हुए अंडर 19 विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए 226 रन के लक्ष्य को भारतीय बल्लेबाजों ने 47.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया। 
टोनी आयरलैंड स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत का पहला विकेट 2 रन के योग पर गिरा था। ओपनर प्रशांत चोपड़ा को स्टीकीटी ने आउट किया। वे खाता भी नहीं खोल सके। 
विलयम बोसिस्टो के नाबाद अर्द्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 226 रन का लक्ष्य दिया है। उन्मुक्त चंद की कप्तानी में प्रतिभावान खिलाडियों से सुसज्जित भारतीय टीम की तीन बार की विजेता व अब तक इस प्रतियोगिता में अपराजित रही मजबूत व संतुलित आस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ंत हो रही है।
भारतीय टीम ने दो बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। पहली बार मोहम्मद कैफ की अगुवाई में 2000 में तो दूसरी बार विराट कोहली की अगुवाई में 2008 में। ऎसे में उन्मुक्त की कोशिश भारत को तीसरी बार यह खिताब दिलाकर खुद को कैफ और कोहली की श्रेणी में खड़ा करने की होगी।
भारतीय सेमीफाइनल मुकाबले में ने न्यूजीलैंड की टीम को पराजित किया था और उससे पहले चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को क्वार्टरफाइनल में हराया था।
आस्ट्रेलिया ने 1988, 2002 और 2010 में विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है। ऎसे में उसकी कोशिश चौथी बार विश्व कप विजेता ट्राफी उठाने की होगी। इसके अलावा आस्ट्रेलिया की कोशिश लगातार दूसरी बार यह खिताब जीतकर पाकिस्तान की बराबरी करे। पाकिस्तान ने 2004 और 2006 में लगातार दो बार विश्व कप जीता था।
आस्ट्रेलिया की टीम अच्छे फार्म में है और अभी तक वह इस प्रतियोगिता में अपराजित रही है। आस्ट्रेलिया ने पहले दौर में इंग्लैंड, नेपाल और आयरलैंड की टीमों को पराजित किया। `ार्टरफाइनल में उसने बांग्लादेश को और सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया था।
इसके विपरीत भारत ने इस प्रतियोगिता में शुरूआत हार के साथ की। पहले मुकाबले में उसे वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अंतिम आठ में जगह बनाने के लिए उसने जिम्बाब्वे और पापुआ न्यू गिनी को पराजित किया।
भारत ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को एक विकेट से पराजित करने के बाद सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को नौ रनों से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले अंडर-19 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच तीन बार मुकाबला हो चुका है और जिनमें दो मुकाबले आस्ट्रेलिया ने जीते हैं तो एक मुकाबले में बाजी भारत के हाथ लगी है।
आखिरी बार दोनों टीमें इसी मैदान पर भिड़ी थी। इस मुकाबले को भारत ने पांच विकेट से जीता था। आस्ट्रेलिया की ओर से जीत के लिए इस मैच में 195 रनों का लक्ष्य मिला था। मौजूदा विश्व कप में अब तक 189 रन बना चुके आस्ट्रेलियाई कप्तान विन बोसिस्टो ने कहा कि सभी लड़के फाइनल मुकाबले के लिए तैयार हैं। फाइनल में पहुंचना हमें रोमांचित करने वाला है। भारतीय टीम का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है और उसके पांच गेंदबाजों का प्रदर्शन स्थायी रहा है। मुकाबला जोरदार होगा।
उन्मुक्त ने कहा कि मैं बहुत आशावादी हूं। हमने आस्ट्रेलिया में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला है। हम यहां की परिस्थितियों से वाकिफ हैं। आशा है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता की शुरूआत में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन सही समय पर हम लय में आ गए। हम एक टीम की तरह प्रदर्शन कर रहे हैं। ऎसा नहीं है कि कोई एक या दो खिलाड़ी अपने कंधों पर पूरा भार झेल रहे हों। हर कोई अपना योगदान दे रहा है और इसलिए हम फाइनल में खेल रहे हैं।
भारत ने 1999-2000 में श्रीलंका को हराकर पहली बार यह खिताब जीता था। इसके बाद 2007-08 में खिताबी जीत हासिल की थी। उससे पहले, भारत को 2005-06 में पाकिस्तान के हाथों फाइनल में हार मिली थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top