चार ही बताए गिरफ्तार पांचवां कहां गया? 

जैसलमेर
दो दिन पूर्व जैसलमेर में एक होटल में पकड़े गए चार तस्करों के साथ एक व्यक्ति और भी था, लेकिन एटीएस व पुलिस ने उसे रिकार्ड में नहीं बताया है। सवाल यह है कि जब एटीएस व पुलिस ने कार्रवाई की थी तब पांच तस्करों को हिरासत में लिया गया था। बाद में अधिकारिक तौर पर चार को गिरफ्तार करना ही बताया गया। पांचवां संदिग्ध कहां गायब हो गया, इसको लेकर शहर में चर्चा है। इस मामले में न तो पुलिस कुछ बता रही है और ना ही एटीएस। जबकि अनौपचारिक रूप से उसी दिन एटीएस व पुलिस ने पांच तस्करों को गिरफ्तार करना बताया था। 
कई लोगों के सामने हुई कार्रवाई: 
आठ अगस्त को गीता आश्रम रोड स्थित एक होटल में एटीएस व पुलिस ने दबिश देकर 8 किलो हेरोइन के साथ जैसलमेर व पंजाब के तस्करों को गिरफ्तार किया था। एटीएस की इस कार्रवाई के दौरान भास्कर प्रतिनिधि सहित कई लोग मौके पर मौजूद थे। एटीएस व पुलिस की टीम ने होटल के बाहर से जैसलमेर के दो तस्करों को तथा अंदर से पंजाब के तीन तस्करों को हिरासत में लिया था। पांच मिनट की इस कार्रवाई में एटीएस की टीम पांच तस्करों को अलग अलग वाहनों में डालकर रवाना हो गई थी। बाद में एटीएस व पुलिस की तरफ से केवल चार तस्कर ही गिरफ्तार बताए गए। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top