बिजली गिरने से बालक की मौत 
जयपुर। 
lightningराजस्थान मेंदौसा जिले के बांदीकुई में बिजली गिरने से एक बालक की मौत हो गई।राज्य के कई हिस्सों में पिछले एक पखवाड़े से जारी बारिश का दौर धीमा पड़ा है। हालांकि कई जगह भारी बारिश के भी समाचार मिले हैं। सबसे ज्यादा 170 मिमी बारिश ब्यावर में रिकॉर्ड की गई। पाली के रायपुर में 95 व बांदीकुई में 85 मिमी बारिश हुई। ज्यादा बारिश वाले इलाकों में माउंट आबू (75 मिमी), हनुमानगढ़ का सांगरिया (79), भरतपुर का डीग (76 मिमी) शामिल है। जयपुर में सुबह साढ़े आठ बजे तक 12 घंटे में 2.1 मिमी बरसात हुई है। जानकारी के मुताबिक बारिश के ताजा दौर के बीच बांदीकुई क्षेत्र के वार्ड नंबर-12 स्थित एक मकान पर रात करीब दो बजे बिजली गिरने से दीवार ढह गई। इस दौरान दीवार के समीप सो रहे पिंटू प्रजापत (12) की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई। घटना की सूचना जैसे ही गांव वालों को हुई, लोगों ने सड़क पर आकर जाम लगा दिया।
उनके साथ पिंटू के पिता लक्ष्मण भी मौजूद थे। लोगों की मांग थी कि मृत बालक के परिजनों को मुआवजा दिया जाए। जानकारी के मुताबिक लोग अपनी मांग पर इस कदर अडे हुए थे कि स्थानीय पुलिस और प्रशासन के समझाने के बाद भी नहीं माने।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top