समस्या समाधान को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन 
बाड़मेर
जालीपा लिग्नाइट परियोजना प्रभावित किसानों की विभिन्न समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग को लेकर मंगलवार को विकास समिति के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्टर डॉ.वीणा प्रधान को ज्ञापन सौंपा। 
ज्ञापन में बताया कि किसानों व सरकार के बीच सहमति वार्ता में यह मौखिक तय हुआ था कि किसानों को पुनर्वास के लिए सरकारी भूमि या कंपनी से भूमि लेकर व्यवस्था करेंगे जिसकी दर किसानों को नियमानुसार देनी होगी। रहने के लिए जमीन की व्यवस्था सरकार करें जिसका किसान नियमानुसार भुगतान करने के लिए तैयार हैं। ट्रेचिंग का कार्य करवाने से पूर्व कंपनी संबंधित काश्तकार की उपस्थिति व सहमति से सीमा ज्ञान करवा कर ही ट्रेंच का कार्य कराएं। अवाप्त भूमि के चारों और कम से कम तीस फीट का आम रास्ता छोड़ा जाए ताकि किसानों को आवागमन की सुविधा मिल सके। जालिपा लिग्नाइट परियोजना के लेंड लूजर को ठेकेदारी व कंपनी में ऑन रोल नौकरी में योग्यतानुसार प्राथमिकता देने की मांग की गई। किसी भी कारण से बकाया भुगतान का ब्याज सहित किसानों को भुगतान किया जाए। इसके अलावा जालिपा लिग्नाइट परियोजना से प्रभावित किसानों ने अन्य कई मांगों का समाधान करवाने की मांग की है। इस संबंध में प्रभावित किसान विकास समिति की ओर से भूमि अवाप्ति अधिकारी, आरएसएमएमएल के कार्यकारी निदेशक व महाप्रबंधक को भी ज्ञापन भेजा है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top