हाईकोर्ट से मिली सीपी जोशी को बड़ी राहत
जयपुर।
जोशी ने इस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने जोशी की अर्जी स्वीकार करते हुए कल्याण सिंह चौहान का चुनाव निरस्त कर दिया। न्यायाधीश दिनेश माहेश्वरी ने जोशी के पक्ष में फैसला सुनाया। हालांकि कोर्ट ने चौहान को एक माह का वक्ता दिया है। इस दौरान वह फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। जोशी और कांग्रेस ने हाईकोर्ट के फैसले पर खुशी जताई है। वहीं कल्याण सिंह ने कहा कि वह कोर्ट के फैसला का सम्मान करते हैं। हालांकि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में जाने की बात कही है। इस मामले में 6 गवाह पेश हुए थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें