'रेप करने वाले' चिन्‍मयानंद के पास लौटना चाहती हैं चिदर्पिता, पति को छोड़ा
बदायूं.
पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली चिदर्पिता अब फिर से साध्‍वी बन सकती हैं। चिदर्पिता का आरोप है कि उनके पति बीपी गौतम उनके साथ मारपीट करते हैं और उनकी गृहस्‍थी तबाह हो गई है।
चिदर्पिता के मुताबिक उनके पास स्वामी जी (चिन्मयानंद) का फोन आया था और उन्होंने कहा, ' तुम जिस हाल में हो चली आओ, तुम्हारे लिए आश्रम के दरवाजे हमेशा खुले हैं।' चिदर्पिता का कहना है कि वह अभी असमंजस में हैं लेकिन इस नरक भरी जिंदगी से तो वे अच्छे हैं, जिन्होंने बुरे वक्त पर साथ दिया। 
स्वामी चिन्मयानंद की शिष्या और उनके मुमुक्ष आश्रम की प्रबंधक रहीं चिदर्पिता 28 अगस्त, 2011 को तब चर्चा में आई थी, जब उन्होंने शाहजहांपुर आश्रम छोड़ा था। उन्होंने चिन्मयानंद पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए उन पर मुकदमा दर्ज कराया था।
चिदर्पिता ने पति गौतम पर सनसनीखेज आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि वह करीब पांच लाख रुपये लेकर आई थीं। गौतम ने यह रुपये उनसे ले लिए। इसके साथ ही लॉकर में रखे जेवर पर भी उनकी नजर थी। वह अक्सर मजबूरी बताकर जेवर मांगते थे। जब उन्होंने जेवर देने से मना किया तो पति ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। चिदर्पिता अपना सामान समेटकर चली गई हैं। एसपी सिटी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि चिदर्पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं। चिदर्पिता ने अपनी तहरीर में गौतम पर उत्पीड़न, मारपीट करने गाली देने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। तहरीर में चिदर्पिता ने अपने निवास का पता मुमुक्षु आश्रम, शाहजहांपुर दिया है। चिदर्पिता और बीपी गौतम सोशल साइट फेसबुक पर दोस्‍त बने। दोनों ने बदायूं में 29 सितंबर, 2011 को शादी भी कर ली। गौतम ने यह शादी अपनी पहली पत्‍नी को तलाक दिए बगैर ही की थी। अब गौतम का कहना है कि चिदर्पिता का स्वामी चिन्मयानंद से संपर्क हो गया है। उन्हीं के बहकावे में चिदर्पिता ने उन पर आरोप लगाए हैं। गौतम के अनुसार चिदर्पिता स्वामी के हरिद्वार आश्रम गई हैं। स्वामी चिन्मयानंद की शिष्या और उनके मुमुक्ष आश्रम की प्रबंधक रहीं चिदर्पिता 28 अगस्त, 2011 को तब चर्चा में आई थी, जब उन्होंने शाहजहांपुर आश्रम छोड़ा था। उन्होंने चिन्मयानंद पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए उन पर मुकदमा दर्ज कराया था। चिदर्पिता ने स्‍वामी चिन्‍मयानंद के खिलाफ सोशल साइट फेसबुक पर भी अभियान चला रखा था। उन्‍होंने लिखा था, ''हम स्वामी और उसके चमचों को खरी-खरी सुनायेंगे....कमेन्ट में जो फ़ालतू बकवास करेगा मेरे पति उसे गाली भी देंगे...जिसे लगता है कि फालतू कमेन्टबाजी से हमें दुखी कर लेगा वह अपना वहम दूर कर ले...हमने साफा सिर पर बाँध लिया है...हम तो लड़ेंगे...अब आओ सामने।''

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top