बंगाल के स्कूलों में सेक्स एजुकेशन!
कोलकाता।
उन्होंने बताया कि अब पाठ्यक्रम के मसौदे को लेकर सोचा जा रहा है। पाठ्यक्रम कैसा होना चाहिए,किस तरह से इसे तैयार किया जाएगा? इस बाबत स्कूल विशेषज्ञ कमेटी से भी राय ली जाएगी। साथ ही पाठ्यक्रम कमेटी के सदस्यों के साथ इस बारे में गहन चर्चा की जाएगी। दूसरी तरफ इस मुद्दे पर पूछे जाने पर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने हैरानी जाहिर की है।
उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर उनके पास कोई जानकारी नहीं है। वे नहीं जानते कि ऎसा कोई कदम उठाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कई राज्यों ने स्कूलों में यौन शिक्षा को पाठ्यक्रम में शामिल करने से इनकार कर दिया है। सबसे पहले दक्षिण के राज्यों ने केन्द्र के इस प्रस्ताव का विरोध किया है। दूसरी तरफ केन्द्र सरकार स्कूलों के पाठ्यक्रम में यौन शिक्षा को शामिल करने का हरसंभव प्रयास कर रही है। वह इस मुद्दे पर आम सहमति बनाने की कोशिश में है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें