जैसलमेर-बाड़मेर-कांडला रेल मार्ग स्वीकृति के लिए सांसद चौधरी के प्रयास
बाड़मेर
बाड़मेर-जैसलमेर सांसद हरीश चौधरी ने बुधवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक से मुलाकात कर बाड़मेर में रेल सुविधा के विस्तार को लेकर चर्चा की। सांसद ने कांडला बाड़मेर जैसलमेर रेल मार्ग सर्वे कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने जैसलमेर बाड़मेर रेल मार्ग स्वीकृति अगले रेल बजट में करवाने के लिए प्रयास करने एवं बाड़मेर कांडला सर्वे कार्य जल्द पूरा करवाने को लेकर चर्चा की। सांसद चौधरी ने सर्वे कार्य को लेकर अपनी ओर से सुझाव भी रेलवे अधिकारियों को दिए। उन्होंने जोधपुर से अजमेर के बीच चलने वाली रेल सेवा को बाड़मेर से चलाने एवं दादर बीकानेर एक्सप्रेस की आधी गाड़ी को बाड़मेर से जोडऩे के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भिजवाने के लिए कहा। साथ ही सांसद ने बाड़मेर एवं बालोतरा रेलवे स्टेशन पर आदर्श स्टेशन श्रेणी की सुविधाएं जल्द विकसित करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने रेलवे की भूमि पर लोहारों के मोहल्ले से बीएसएफ कैंप, मुनाबाव रोड एक किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य करवाने की आवश्यकता जताई। साथ ही उन्होंने बाड़मेर मुनाबाव रेल सेवा में कोच बढ़ोतरी एवं फेरा बढ़ाने, मालानी एक्सप्रेस में एसी कोच, ऐसी चेयरकार एवं कुर्सीयान लगाने, मालानी में सामान्य कोच बढ़ाने, बाड़मेर जोधपुर पेसेंजर रेलों में कोच बढ़ोतरी की मांग भी की है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें