लड़कियों को पार्टी से दूर रहने का फरमान
बेंगलुरू।
हाल ही कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मार-पीट का शिकार हुई लड़कियां अगर कर्नाटक राज्य महिला आयोग से इस मामले में किसी प्रकार की मदद की उम्मीद लगाए हुए हैं तो उन्हें निराशा ही हाथ लगेगी। आयोग की अध्यक्ष सी मंजुला के अनुसार होम स्टे पार्टी से लड़कियां भटक जाती हैं। मंजुला मंगलौर के बाहरी इलाके में स्थित होम स्टे मॉर्निग मिस्ट में कॉलेज के स्टूडेंट्स के साथ एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की जांच के सिलसिले में बुधवार को मंगलौर पहुंची। मंजुला ने कहा, आयोग ने पहले ही इस हमले की निंदा की है। मैं यहां इस मामले की जांच करने व यह जानने के लिए आई हूं कि मंगलौर में इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही हैं। मंजुला ने बजाए दोषियों की निंदा करने के कहा कि दूर दराज के इलाकों में पार्टी करने से संदेह उत्पन्न होता है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें