मैं खतरनाक स्थिति में हूँ: सलमान खान

तीन लगातार बड़ी हिट फिल्में देने के बाद सलमान खान का कहना है कि ये एक खतरनाक स्थिति है, क्योंकि उन्हें मालूम नहीं कि अब आगे क्या करना है.
सलमान की आने वाली फिल्म है- एक था टाइगर. उसी के प्रमोशन पर पहुंचे सलमान ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मेरी फिल्में अच्छा कर रही हैं. लेकिन साथ ही ये स्थिति खतरनाक है, क्योंकि हमें मालूम नहीं कि अब अगली फिल्म में क्या करना है."
एक था टाइगरसलमान ने कहा, "मेरी फिल्मों में मेरा किरदार लार्जर दैन लाइफ इमेज लिए होता है, जिसे कोई मार नहीं सकता. लेकिन लगातार ऐसे रोल करना बोरिंग हो जाएगा. लेकिन समस्या ये है कि अगर हम अपनी अगली फिल्मों को उस स्तर तक नहीं ले जाते, तो लोग कहेंगे कि इससे अच्छी तो पहले की फिल्म थी. यानी समस्या ये है कि हमें पता ही नहीं कि करना क्या है."
सलमान खान का कहना है की में "बहुत खुश हूं कि मेरी फिल्में अच्छा कर रही हैं. लेकिन साथ ही ये स्थिति खतरनाक है, क्योंकि हमें मालूम नहीं कि अब अगली फिल्म में क्या करना है."
पिछले तीन-चार सालों से सलमान का सितारा बुलंदी पर चल रहा है. उन्होंने एक के बाद एक वॉन्टेड, दबंग, रेडी और बॉडीगार्ड जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. ये सभी एक्शन फिल्में थीं. दबंग, रेडी और बॉडीगार्ड ने तो 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यवसाय किया है.

भविष्य में रोमांटिक रोल
सिर्फ एक्शन फिल्में ही क्यों. इसके जवाब में सलमान कहते हैं कि उन्हें लगातार एक्शन फिल्मों के ही प्रस्ताव आ रहे हैं. लेकिन सलमान ने साफ किया कि वो अब आगे रोमांटिक फिल्में भी करेंगे. वो सूरज बड़जात्या की एक आने वाली फिल्म में रोमांटिक रोल करते दिखेंगे.
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म मैंने प्यार किया से ही सलमान ने अपनी जबरदस्त कामयाबी का सिलसिला शुरु किया था. उसके बाद सूरज के निर्देशन में 1994 में रिलीज हुई फिल्म हम आपके हैं कौन में भी सलमान मुख्य भूमिका में थे.
हम आपके हैं कौन भी जबरदस्त कामयाब हुई थी. और ये उस समय तक की सबसे बड़ी हिट हिंदी फिल्म साबित हुई थी.
फिल्म एक था टाइगर में सलमान खान और कटरीना कैफ की मुख्य भूमिका है. ये फिल्म यश चोपड़ा बैनर की है और इसका निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं.
फिल्म में सलमान ने एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाई है. ये 15 अगस्त को रिलीज हो रही है और सलमान के प्रशंसकों के उत्साह को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इसे बहुत बड़ी ओपनिंग मिलेगी.

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top