पाक में नाबालिग हिंदू लड़की का अपहरण
इस्लामाबाद। 
पाकिस्तान में हिंदुओं के अपहरण का सिलसिला थम नहीं रहा। मंगलवार कोसिंध प्रांत से एक चौदह वर्षीय हिंदू लड़की का अपहरण कर लिया गया। इस घटना के बाद कई हिंदू परिवारों के पलायन की खबर है।
Hindu teen girl kidnapped in Pakistanपाकिस्तान हिंदू काउंसिल के अध्यक्ष जेठानंद डूंगरमल कोहिस्तानी ने बताया कि मनीषा कुमारी का मंगलवार को जैकोबाबाद से अपहरण कर किया गया, जहां पर मुट्ठीभर हिंदू रहते है। उन्होंने कहा, सिंध प्रात के मुख्यमंत्री कईम अली शाह ने इस मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने प्रांत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहन लाल से जैकोबाबाद जाने को कहा है।
कोहिस्तानी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों के भीतर बलूचिस्तान और सिंध प्रांत से 11 हिंदू व्यापारियों का अपहरण हुआ है, जिसके बाद से हिंदू समुदाय चिंतत है। टीवी चैनलों ने दावा किया है कि जैकोबाबाद के कई हिंदू परिवारों ने जबरन धर्म परिवर्तन, अपहरण व अन्य आपराधिक घटनाओं के कारण भारत जाने का फैसला किया है।
हिंदू पंचायत के प्रमुख बाबू महेश लखानी ने कहा कि हिंदू खुद को पाकिस्तान में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कुछ हिंदू नेताओं ने यह भी दावा किया है कि 60 परिवार यहां से भारत जा चुके हैं तथा बहुत से परिवार इस सप्ताह बाघा सीमा के रास्ते भारत जाएंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top