इंटरनेट पर अश्लीलता,केरल टॉप पर 
लखनऊ।
केरल देश का सबसे साक्षर राज्य होने के साथ इंटरनेट पर अश्लील सामग्री अपलोड करने में भी सबसे आगे है। राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के आंकडो के अनुसार पूरे देश में इंटरनेट पर अश्लील सामग्री से जुडे 496 मामले में से 136 केरल से थे। पिछले साल हुए 245 सायबर अपराध में 55 प्रतिशत केरल में हुए। 
रिपोर्ट के अनुसार केरल के बाद आध्रप्रदेश का नंबर आता है जहां 52 मामले दर्ज हुए। देश के एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में अश्लील इंटरनेट सामग्री के मामले में केरल का कोच्चि चौथे स्थान पर है। कोçच्च में बारह, कर्नाटक के बेंगलूरू में 19, राजस्थान के जोधपुर मे 15 और पंजाब के लुघियाना में 13 मामले सामने आए। 
रिपोर्ट के अनुसार केरल में इंटरनेट का इस्तेमाल महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और परेशान करने के लिए भी किया गया। राज्य में ऎसे 85 मामले सामने आए। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल साईबर अपराध में 67 प्रतिशत का इजाफा हुआ। सन 2010 में साईबर अपराध के 1322 मामले सामने आए वहीं 2011 में यह संख्या 2213 तक पहुंच गई।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top