758 प्रवासी पति ने पत्नियों को छोड़ा
नई दिल्ली।
रवि ने बताया कि उनके मंत्रालय को पिछले तीन साल में जो शिकायतें मिली है, उसके अनुसार सितम्बर 2009 से मार्च 2012 तक 758 एन आर आई पतियो ने अपनी पत्नियों को छोड़ दिया है जिनमें सर्वाधिक 135 शिकायतें दिल्ली से मिली हैं। उत्तर प्रदेश से 68, हरियाणा से 56, पंजाब से 53, महराष्ट्र से 46, गुजरात से 39, आंध्र प्रदेश से 51, कर्नाटक से 23 तथा राजस्थान से 25, पश्चिम बंगाल से 30 शिकायतें मिली है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा 2005 से 2012 तक प्रवासी पतियों द्वारा अपनी पत्नियों को प्रताडित करने के 418 मामले सामने आए है। इनमें सर्वाधिक 101 पंजाब से जबकि दिल्ली से 74 शिकायतें मिली है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें