राजस्थान में बारिश से अब तक 53 की मौत
जयपुर।
राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है। प्रदेश में वर्षाजनित हादसों में अब तक 53 लोगों के मारे जाने की खबर है। जयपुर-दौसा समेत राज्य के करीब दर्जन भर जिले भारी बारिश की चपेट में हैं। इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
जयपुर में हाई अलर्ट घोषित
31 साल बाद खोली मानसागर की मोरी
बारिश से शहर में हालात इस कदर बिगाड़ गए कि 31 साल बाद मानसागर झील का पानी निकालने के लिए मोरी को खोलना पड़ा। गौरतलब है कि यह पानी झील से छलक कर मानसागर की पाल को तोड़ते हुए सड़क को डुबो रहा था। हालांकि मोरी खोलने के फैसले से जयसिंहपुरा खोर की आबादी पर संकट छा गया। हालांकि इस बारे में सिंचाई विभाग के अभियंता यह कह कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं कि हालात नियंत्रण में हैं। मोरी खोलने से किसी तरह का खतरा आबादी क्षेत्र को नहीं है।
बाहरी परकोटे का टूटा बुर्ज
मानसागर झील के किनारे पर बने जयपुर के बाहरी परकोटे के बुर्ज में बनी सीआईडी की हवालात की दीवार भी रविवार रात एकाएक भरभरा कर ढह गई। दीवार का मलबा मोरी के सामने गिरा, इससे मोरी से पानी की निकासी कम हो गई।
कलक्ट्री पर 86 एमएम
जयपुर में सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक जेएलएन मार्ग पर 43.8, कलक्ट्रेट पर 86 और एयरपोर्ट पर 49 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। सोमवार सुबह बीसलपुर बांध का जलस्तर 312.22 आरएल मीटर दर्ज हुआ है।
सूरजपोल गेट के पास दीवार ढही
सूरजपोल गेट के पास एक जर्जर मकान की दीवार देर रात करीब दो बजे ढह गई। दीवार ढहने की आवाज से लोग जमा हो गए। पुलिस ने लोगों को वहां आने से रोक दिया। प्रशासन और पुलिस ने रविवार रात रामगढ़ मोड़ से जलमहल की ओर जाने वाला व घाट की गुणी का रास्ता रोक दिया। इसी तरह त्रिमूर्ति सर्किल पर भी आवा-जाही रोकनी पड़ी। अधिक भराव वाले क्षेत्रों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।
प्रशासन ने निचली कालोनियों, भराव क्षेत्र में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों या राहत शिविर में जाने की मुनादी कर दी। मोती डूंगरी, हवामहल पूर्व और हवामहल पश्चिम में नगर निगम के कर्मचारी नए सिरे से भवनों का सर्वे कर रहे हैं। निरीक्षण के साथ- साथ निगम ने भवनों को क्षतिग्रस्त करना शुरू कर दिया है। खस्ताहाल भवनों को खाली करने के लिए भी कहा जा रहा है। राजधानी में निचली बस्तियों के आस-पास पांच दर्जन से ज्यादा स्कूलों,सरकारी भवनों और धर्मशालाओं में राहत शिविर बनाए हैं।
पानी में बही बस,6 घायल
दौसा में मोरेल बांध में चादर चलने के बाद सड़क पर पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि डिग्गी जा रही श्रद्घालुओं से भरी बस पानी में बह कर पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति के मरने और करीब आधा दर्जन के जख्मी होने की सूचना है।
मकान की दीवार ढही,एक की मौत
फागी थाना इलाके के गांव नारायणपुरा में रविवार रात हुई तेज बारिश में एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई। हादसे में घर में सो रहे एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक पांचूराम वैरवा (60) अपने कच्चे मकान में सो रहा था, जब रात को तेज बारिश के चलते मकान की दीवार ढह गई और पांचूराम की मलबे के नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें