एक था टाइगर 100 करोड़ क्लब में?
नई दिल्ली।
लगता है कि सलमान खान एक बार फिर बॉलीवुड के दबंग साबित होंगे। उनकी मूवी "एक था टाइगर" बुधवार को रिलीज हो गई। स्वाधीनता दिवस होने के बावजूद फिल्म को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। कहा जा रहा है कि यह फिल्म भी कमाई के रिकॉर्ड तोड़ सकती है। फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।
इससे पहले सलमान की फिल्म दबंग और बॉडीगार्ड ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। दोनों मूवी दक्षिण की फिल्मों की रीमैक थी। बावजूद इसके लोगों ने दोनों फिल्मों को हाथों हाथ लिया था। एक था टाइगर में सलमान ने रॉ के एजेंट की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनका नाम टाइगर है। इंटेलीजेंस ऑफिसर के किरदार को मसाला एटंरटेनर में तब्दील कर दिया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें