बढ़ती जनसंख्या विनाश का कारण
बाड़मेर
बढ़ती जनसंख्या विनाश का कारण है। यदि यूं ही जनसंख्या बढ़ती रही तो विकास नामुमकिन हो जाएगा। जनसंख्या नियंत्रण करना जरूरी ही नहीं बल्कि आवश्यक है। ये विचार सोमवार को विश्व जनसंख्या पखवाड़ा पर राजकीय नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं व स्टूडेंट्स ने व्यक्त किए।
इस अवसर पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका परिणाम 20 जुलाई को घोषित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमराज सोनी ने बताया कि जनसंख्या पखवाड़ा के तहत आयोजित विचार गोष्ठी में प्राचार्य वीर मोहम्मद मुलतानी, आयुष अधिकारी डॉ. अनिल झा, आई ईसी समन्वयक विनोद बिश्नोई, आशा समन्वयक राकेश भाटी, नर्सिंग ट्यूटर शंकर भवानी, मंगलाराम बिश्नोई व चैनाराम सहित नर्सिंग स्टूडेंट्स ने भी विचार रखे। इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में 19 और निबंध प्रतियोगिता में 41 स्टूडेंट्स ने भागीदारी की। सीएमएचओ डॉ. हेमराज सोनी ने बताया कि मंगलवार को नर्सिंग स्कूल में निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह बुधवार को राजकीय नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र में भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं शुक्रवार को मुलतानमल भीखचंद छाजेड़ राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। उक्त प्रतियोगिताओं में विजेता रहे स्टूडेंट्स को 24 जुलाई को जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें