गोरव गोयल ने जनहित के इस संवेदनशील मुद्दे पर मांगा आमजन से सहयोग 
दो दिन में तीस हजार गुटखे किये नष्ट 
भरतपुर, 20 जुलाई।
राज्य सरकार द्वारा जनहित में गुटखों पर लगाई रोक को देखते हुये भरतपुर शहर े छोटे व बडे गुटखा व्यवसायियों ने स्वेच्छा से शुक्रवार को लक्ष्मण मंदिर चौक पर बडी मात्रा में गुटखों े पाउच लाकर एकत्रित किये जहॉ जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने गुटखों े इस ढेर को जलाकर नष्ट किया। 
इस अवसर पर जिला कलक्टर श्री गोयल ने गुटखा व्यवसाय से जुडे छोटे-बडे सभी व्यवसायियों से आग्रह किया कि वे आमजन े स्वास्थ्य से जुडे इस संवेदनशील मुद्दे को जनभावनाओं की दृष्टि से देखें और अपने छोटे से स्वार्थ को छोड तम्बाकू व निकोटिन से बने गुटखों े उत्पादन , भण्डारण व बेचान े कार्य को पूर्णतया सरकार व जनभावना े अनुरूप छोडे। उन्होंने बताया कि गत दो दिवस े अन्दर ही जिले में करीब 30 हजार गुटखों को नष्ट कराया गया है और यह अभियान आमजन व स्वयं सेवी संस्थाओं े सहयोग से निरन्तर जारी रखा जायेगा। उन्होंने आमजन , मीडिया कर्मियों एवं सभी से आग्रह किया कि वे गुटखों े उत्पादन , भण्डारण व बेचान संबंधी कोई भी सूचना प्रशासन को दे ताकि इने विरूद्घ सख्त कारर्वाई की जा से। उन्होंने बताया कि इस कार्य में लगे व्यिक्तयों को 10 वर्ष तक की सजा एवं 10 लाख रूपये तक का जुर्माने का प्रावधान है। उन्होंने आशा व्यक्त की जिले में जनभावनाओं े अनुरूप गुटखा व्यवसाय को पूर्णतया प्रतिबन्धित करने में प्रशासन को सभी का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो सेगा। इस अवसर पर उन्होने शहर में सांडों े कारण होने वाली दुर्घटनाओं की चर्चा करते हुये नगर परिषद आयुक्त को अगले एक सप्ताह में सांडों को पकडने की कारर्वाई प्रारम्भ करने े निदेर्श भी दिये। 

जिला कलक्टर ने की महात्मा गॉधी नरेगा की समीक्षा 
भरतपुर, 20 जुलाई। 
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा है कि महात्मा गॉधी नरेगा योजना े तहत जिले में जो कार्य चलाये जा रहे हैं उनको प्राथमिकता े आधार पर पूर्ण कराया जाये। उन्होंने विकास अधिकारियो को निदेर्श दिये कि फार्म-‘6 हर पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर भरवाये जायें साथ ही कार्य े अनुरूप मस्टरोल जारी करें। 
जिला कलक्टर श्री गोयल शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले े विकास अधिकारियों , कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंताओं की बैठक में नरेगा योजना की प्रगति की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने विकास अधिकारी बयाना को निदेर्शित किया कि ग्राम पंचायत बरखेडा में फार्म-6 े 150 आवेदन पत्र स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा भरवाये गये , वे आवेदन पत्र पूर्व में क्यों नहीं भरवाये गये इसका स्पष्टीकरण दे। उन्होंने कहा कि राजीव गॉधी सेवा ेन्द्र जो अभी तक पूर्ण नहीं हुये हैं उन्हें प्राथमिकता से पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूर्ण हो गये हैं उन कायोर्ं की यूसी व सीसी प्रमाण पत्र अभियान े रूप एकत्रित कर भिजवाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बीपीएल ग्रामीण आवास योजना े तहत जो राशि हस्तान्तरित की गई उस राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भी भिजवाया जाये। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना की राशि दी गई है वह राशि उन्होंने किसी अन्य कार्य में खर्च कर दी है उनको नोटिस दें और यदि यह राशि सात दिवस में जमा नहीं कराई जाये तो संबंधित खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना में जो आवास पूर्ण हो चुे हैं उन आवासों की लाभार्थी सहित फोटो आदि शीघ्र भिजवायें। 
श्री गोयल ने कहा कि अपना खेत अपना काम योजना े तहत सभी पंचायत समिति अधिक से अधिक प्रस्ताव बनाकर जिला परिषद को भिजवायें जिससे इस योजना े तहत कायोंर की स्वीकृति जारी की जा से। उन्होंने हरित राजस्थान े तहत सभी विकास अधिकारियों को निदेर्शित किया कि आवंटित लक्ष्यों े आधार पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराकर इस कार्यक्रम को आगे बढायें। उन्होंने कहा कि राजीव गॉधी सेवा ेन्द्र जो पूर्ण हो गये हैं उनमें कार्यालय शिफ्टिंग की व्यवस्था करें ताकि इन ेन्द्रों की भावना े अनुरूप ग्रामीणों को इनका लाभ शीघ्र मिलने लगे। 
बैठक में जिला परिषद े मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बी एल वर्मा ने सभी विकास अधिकारियों को निदेर्शित किया कि मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना े तहत जो आवास बनाये जा रहे हैं ,सुनिश्चित करें कि निर्धारित मानदण्डानुसार बनें। उन्होने कहा कि जब इन आवासों की नीम खुदाई का काम चले तो विभाग े ग्राम सेवक , कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता इनमें से किसी कर्मचारी द्वारा आवास े साईज की जानकारी कर ली जाये। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को निदेर्शित किया कि उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र भिजवाने की व्यवस्था करें । अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश चन्द ने कहा कि जनअभाव अभियोग, ई-सुगम व मुख्यमंत्री कार्यालय स्तर े जो प्रकरण लिम्बत चल रहे हैं ,उन परिवादों का प्राथमिकता े आधार पर निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि जो प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति में राशि स्वीकृत की गई है उस राशि े अनुसार ही व्यय किया जाये उन्होंने विकास अधिकारियों को निदेर्शित किया कि रोजगार रजिस्टर छपवाकर सभी ग्राम पंचायतों में उपलब्ध करायें। 

बीपीएल परिवारों के युवाओं को प्रेरित करें कौशल प्रशिक्षण के लिये 
भरतपुर 20 जुलाई।
जिला परिषद े मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री बी एल वर्मा ने सभी विकास अधिकारियों को निदेर्श दिये कि जिले े ऐसे बीपीएल परिवारों े बेरोजगार युवा जो स्वयं अपना रोजगार संचालित करना चाहते हैं उन्हें आजीविका मिशन े तहत कौशल प्रशिक्षण दिलाने े लिये प्रेरित करें और उनकी सूची तैयार कर 27 जुलाई तक भिजवायें। श्री वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा 16 से 35 आयु वर्ग े हों और उने परिवार की वार्षिक आय एक लाख रूपये से अधिक नहीं हो । प्रशिक्षण में अलग-अलग शैक्षणिक वर्ग े युवाओं को शामिल किया जायेगा जिसमे कक्षा 5 से एम ए तक अलग अलग वर्ग होंगे । बीपीएल परिवारों े अलावा अनुसूचित जाति ,जनजाति , नि:शक्तजनों को भी शामिल किया जाये ताकि सभी वर्ग े लोगों को ं कौशल प्रशिक्षण दिलाया जा से। 

जन्माष्टमी पर कामां उत्सव 10 व 11 अगस्त को 

भरतपुर , 20 जुलाई।
 कामां में जन्माष्टमी पर्व पर पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित होने वाले दो दिवसीय कामां उत्सव आयोजन समिति की बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त कलक्टर शहर अनिल जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें कामां उत्सव से पहले पर्यटन विकास े लिम्बत कायोर्ं को पूरा कराने और पर्यटन विकास की कार्ययोजना बनाकर भिजवाने े निदेर्श दिये। 
बैठक में अतिरिक्त कलक्टर शहर ने भरतपुर जिले में पर्यटन विकास े लिये ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा मार्ग, बन्ध बारैठा , आदि बद्री सहित अन्य पर्यटक स्थलों पर जनसुविधाऐं , पर्यटक स्थलों े विकास व पहुॅच मार्ग को ठीक कराने े पॉच करोड रूपये की लागत े प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति े लिये भिजवाने े निदेर्श दिये। बैठक में पर्यटन विभाग की उपनिदेशक श्रीमती सुमीता सरोच ने बताया कि जिले में पर्यटन विकास े करीब 12 करोड रूपये े कार्य प्रगति पर हैं। बैठक में कर्नल श्याम सिंह ने सुझाव दिया कि पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से बन्ध बारैठा में पुलिस थाना खोला जाये। 
बैठक में पर्यटन विभाग की उपनिदेशक ने बताया कि दो दिवसीय कामां उत्सव े प्रथम दिन 10 अगस्त को कामां कस्बे में सांय 8 बजे से रासलीला का आयोजन रामलीला मैदान में होगा तथा रात्रि 12 बजे गोकुल चन्द्रमा एवं मदन मोहन मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव े दर्शन होंगे जबकि 11 अगस्त को प्रातः 9 बजे से गोकुल चन्द्रमा एवं मदन मोहन मंदिरों में नंदोत्सव का आयोजन किया जायेगा और सांय 3 बजे से कस्बे े मुख्य बाजारों में होकर विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी । इसी दिन सांय 4 बजे रामलीला मैदान में मटकी फोड कार्यक्रम एवं सांय 8 बजे से इसी स्थान पर राजस्थान े लोक कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top