जश्न में डूबा प्रणब का गांव
मिरती।
प्रणब मुखर्जी के पैतृक गांव में यहां रविवार को जश्न का वातावरण बन गया। तमाम लोग इस बात की प्रशंसा कर रहे हैं कि गांव का बच्चा देश का अगला राष्ट्रपति बन गया है।पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले का मिरती गांव रविवार तड़के से गुलजार हो गया। लोग मुखर्जी के घर के पास जमा हो गए और टीवी चैनलों पर मतों की गिनती के समाचार टकटकी लगाए देखते रहे। वोटो की गिनती के दौरान बढ़त के साथ-साथ लोगों का जोश बढ़ता गया।गांव में लोग ढोल-नगाड़े बजाकर मुखर्जी के कट-आउट लिए हुए खुशी से नाच उठे। स्थानीय कवि मुखर्जी की प्रशंसा में कविताएं पढ़ रहे हैं। कुछ लोगों ने विशेष प्रार्थनाएं की है।लोग उस समय झूम उठे, जब यह खबर आई कि मुखर्जी को आंध्र प्रदेश और अरूणाचल प्रदेश में अधिकांश वोट मिले हैं। ग्रामीणों ने एक-दूसरे को हरा गुलाल लगाया और 'प्रणब मुखर्जी जिंदाबाद' के नारे लगाए।
एक ग्रामीण ने कहा कि हम चाहते हैं कि वह गांव आएं और दुर्गा मां का आशीर्वाद लें। मैंने उन्हें उनके बचपन से देखा है। वह मेरे लिए एक पिता तुल्य रहे हैं।परिवार के एक सदस्य ने याद किया कि किस तरह मुखर्जी हर वर्ष दुर्गा पूजा पर पुजारी की भूमिका निभाने गांव आते हैं और इस बात का पूरा ख्याल रखते हैं कि सभी अतिथियों को प्रसाद मिल जाए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें