अशोक गहलोत ने प्रणब को दी बधाई
नई दिल्ली/कोलकाता।
देश के 14वें राष्ट्रपति के लिए हुए चुनावों में प्रणब मुखर्जी ने जीत का आंकड़ा पार कर लिया। प्रणब को जीत से पहले ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली जाकर सुबह उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी। गहलोत ने कहा कि उन्हें भावी राष्ट्रपति से मिलकर बेहद खुशी हो रही है।उन्होंने मुखर्जी को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर अपनी और प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दीं। मुखर्जी को बधाई देने वाले वे पहले मुख्यमंत्री थे। उन्होंने बहुत ही गर्मजोशी के साथ मुखर्जी से भेंट की। मुखर्जी ने भी गहलोत के प्रति अपनी आत्मीयता का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान से मिले सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
मुखर्जी से भेंट के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि राष्ट्रपति उमीदवार के लिए यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा प्रणब मुखर्जी के नाम की घोषणा करने के साथ ही पूरे देश ने उन्हें राष्ट्रपति के रूप में स्वीकार कर लिया था और उनकी जीत भी पहले ही सुनिश्चित थी।राजनीति में प्रणब के लम्बे समय से सहयोगी व साथी रहे कई लोगों ने भी उन्हें जीत के प्रति आश्वस्तता जताते बाधाई दी। कांग्रेस शासित राज्यों में तो प्रणब की जीत तय मान कांग्रेस कार्यकर्ता बेहत उत्साहित नजर आए।प्रणब मुखर्जी के पैतृक गांव में यहां रविवार को जश्न का वातावरण बन गया। तमाम लोग इस बात की प्रशंसा कर रहे हैं कि गांव का बच्चा देश का अगला राष्ट्रपति बन गया है। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले का मिरती गांव रविवार तड़के से गुलजार हो गया। लोग मुखर्जी के घर के पास जमा हो गए और टीवी चैनलों पर मतों की गिनती के समाचार टकटकी लगाए देखते रहे। वोटो की गिनती के दौरान बढ़त के साथ-साथ लोगों का जोश बढ़ता गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें