रामदेव पर पथराव,कई पुलिसकर्मी घायल
भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कुछ असामाजिक तत्वों ने योग गुरू बाबा रामदेव के काफिले पर पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी एवं कार्यकर्ता घायल हो गए।बाबा रामदेव के मीडिया प्रभारी एस के तिजारावाला ने बताया कि योग गुरू कार्यकर्ताओं की एक सभा को सम्बोधित करने जा रहे थे, उसी वक्त कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया। बुलेट प्रूफ गाड़ी में चल रहे बाबा रामदेव इस हमले में बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके काफिले के साथ चल रहे कुछ पुलिसकर्मियों और कार्यकर्ताओं के घायल होने की सूचना है।
उनके अनुसार सब इंस्पेक्टर रवि धारिया गम्भीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि बाबा रामदेव की सभा की जानकारी पुलिस प्रशासन को पहले ही दे दी गई थी स्थानीय प्रशासन ने पुलिस बल का व्यापक बंदोबस्त किया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें