आग लगाने के आरोप में एक गिरफ्तार 
जोधपुर।
home newsजोधपुर में दो ट्रेनों के एसी कोच में आग लगाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) राजेन्द्र जैन ने बताया कि आग लगाने के आरोप में गंगाराम नाई (25) को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन तथा यार्ड में लगे सीसीटीवी फुटेज का 
विश्लेषण करने पर एक युवक गाड़ी संख्या 12480 के एसी कोच में चढता हुआ दिखाई दिया।फुटेज के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल ने एक टीम गठित करके युवक की तलाश शुरू की और हुलिए के आधार पर उसे पकड़ लिया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी)जोधपुर में गंगाराम के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को जोधपुर जंक्शन की वाशिंग लाइन पर खड़ी सूर्य नगरी एक्सप्रेस के और मंडोर एक्सप्रेस के एक-एक वातानुकूलित डिब्बे में आग लग गई थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top