कुंवारी मां ने कहा,पूर्व मंत्री है बच्चे का पिता 

चित्रकूट। चित्रकूट की रहने वाली एक महिला ने स्थानीय कोर्ट में याचिका दायर कर यूपी के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री दद्दू प्रसाद का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है। महिला का कहना है कि पूर्व मंत्री उसके बच्चे का पिता है। महिला ने आरोप लगाया है कि मंत्री और उसके रिश्तेदार ने पूर्व में उससे रेप किया था। प्रसाद के मायावती सरकार में शक्तिशाली मंत्री होने के कारण उसकी आवाज दबा दी गई। महिला ने कहा कि लोगों को यह पता होना चाहिए कि आज के जमाने में किस तरह के राजनेता हैं। डीएनए टेस्ट से यह साबित हो जाएगा कि मेरे साथ रेप हुआ है या नहीं। 27 साल की महिला ने कहा कि मंत्री के भतीजे आनंद और उनके सचिव ने शादी का झांसा देकर उससे रेप किया। आनंद ने मुझे पत्नी का दर्जा देने से इनकार कर दिया। जब शिकायत करने थाने पहुंची तो आनंद ने मुझे जान से मारने की कोशिश की। 
अक्टूबर 2011 में जब पुलिस ने आनंद के खिलाफ मामला दर्ज करने से मना कर दिया तो महिला ने चूहे मारने की दवा खाकर जान देने की कोशिश की थी। महिला ने आरोप लगाया है कि प्रसाद की पत्नी ने भी उसे धमकाया था। प्रसाद की पत्नी ने कहा था कि अगर मुंह खोला तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। पहले प्रसाद की पत्नी ने मुझे कहा कि वह सरकारी नौकरी,कार और घर दिला देगी। उस समय प्रसाद ने कहा था कि आरोप लगाने वाली महिला उनके विरोधियों के हाथों में खेल रही है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top