जसवंत की जीत के लिए दुआओं का दोर शुरू
बाड़मेर
जसवंत की जीत के लिए सरहद पर उठे हज़ारो हाथ दुआओं के लिए बाड़मेर उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ रहे जसवंत सिंह के गृह जिले में अल्पसंख्यक समुदाय में जबरदस्त उत्साह हें ,जिले के सरहदी गाँवों के अल्पसंख्यक वर्ग के हज़ारो लोगो ने उनकी जीत की दुआ की .आज रामसर में आयोजित अल्पसंख्यक समुदाय के ख़ास कार्यक्रम में जसवंत सिंह के पुत्र एव बाड़मेर जैसलमेर के पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह की उपस्थिति में सरहदी इलाको के हज़ारो मुसलमानों ने सेलाऊ पीर और धर्मगुरु के नेतृत्व में जसवंत सिंह की जीन की दुआए की ,पीर साहब ने बताया की जसवंत सिंह राजस्थान और अल्पसंख्यक समुदाय के गौरव हें .भार्म्निर्पेक्ष छवि के सिंह की जीत की राष्ट्र को शख्त जरूरत हें उन्होंने बताया की जसवंत के जीत को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय निश्चिन्त हें आज उनकी जीत के लिए हज़ारो की तादाद में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित हुए तथा उनकी दुआए की .ग्रामीणों ने बताया की वित् मंत्री रहते हुए जसवंत सिंह ने अल्पसंख्यक समुदाय विशेषकर सरहदी क्षेत्रो में रहवासी लोगो के विकास के लिए बेहतरीन कार्य किये .अल्पसंख्यक समुदाय जसवंत सिंह के मुरीद हें
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें