सुपारी किलर गिरफतार मुम्बई से आया था हत्या के इरादे से 
बाडमेर
अवैध सम्बन्धें के चलते एक युवक की हत्या करने मुम्बई से सुपारी किलर बाडमेर आया मगर वारदात को अंजाम देने से पूर्व ही बाडमेर पुलिस की तत्परता के चलते धरा गया।इस किलर को सवा तीन लाख रूप्ये की सुपारी दी गई थी।जिला पुलिस अधीक्षक राहूल बारहट ने बताया कि विजुमेन चेरियन निवासी बाडमेर ने सदर थानें में मामला दर्ज कराया कि बीते शिक्षा सत्र में शहर के एक निजि विद्यालय में कार्यरत प्रिंसिपल सेबेस्टिसन डेमेलों और वाईस प्रिंसिपल के बीच अवेध सम्बन्धों के बारे में उसे पता चल गया था।जिसके चलते उसने प्रिसिपल को विद्यालय परिसर में इस तरीके के अनैतिक कार्य करने के लिऐ मना किया तो प्रिंसिपल नें उसे चुप रहने की हिदायत दी।ऐसा नही करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।इस बीच प्रिसिपल का फालना तबादला हो गया। उसे लगा कि उसका तबादला विजुमेन के कारण हुआ हैं। पुलिश  ने बताया कि डेमेलो का भाई मुम्बई में रेलवे में नौकरी करता हैं।जिसनें कवजुमैन को निपटाने के लिऐं सुपारी किलर वाहिद भोख निवासी मुम्बई से सम्पर्क साधा।दोनो के बीच सवा तीन साख में विजुमैन की हत्या की डील तय हुई।जिसके बाद वाहीद जमीन का ग्राहक बन कर बाडमेर आया तथा एक होटल मे ठहर गया। वाहिद नें विजुमैन को मुम्बई से फोन कर कहा था कि वह उसकी हत्या करने आ रहा हैं।इससे पहले वाहिद सात जुलाई को जमीन का ग्राहक बन का उसे मिला था।पन्द्रह जुलाई को फालना से डेमोलो का थेन विजुमैन के पास आया तथा उसे बताया कि तेरी वजह से मेरा स्थानान्तरण हुआ हैं मैं तेरा मर्डर करवा दूंगा।अगले दिन वाहिद का फोन उसके पास आया । वाहिद ने उसे बताया कि दो चार दिन ऐश  कर ले फिर उसकी हत्या कर दी जाऐगी।इस धमकी की सूचना उसने स्थानिय पुलिस को दी।जिस पर त्वरित कार्यवाही कर पुलिस नें बुधवार को बाडमेर की एक होटल से वाहिद को उठा लिया।शरू में उसने पुलिश को बताया की जमीन के सिलसिले में बाड़मेर आया हु लेकिन गुरूवार देर रात तक वाहिउ से पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारीयों नें कडी पूछताछ की।देर रात को वाहिद ने ंसच उगला।पुलिस अधीक्षक राहूल बारहट ने बताया कि वाहिद को गिरफतार कर लिया।इस ाडयंत्र में शातिर लोगों की गिरफतारी के लिऐ तीन दलों को अलग अलग स्थानों पर भेज दिया हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top