कहां हैं "सत्यमेव जयते" के आमिर खान
नई दिल्ली।
टीम अन्ना के अन्य सदस्य डा.कुमार विश्वास ने कहा कि जनता यह जानना चाहती है कि जंतर मंतर की यह जगह जो सही मायने में सत्यमेव जयते की जगह बन रही है तो वहां से आखिरकार आमिर खान नदारद क्यों हैं। उन्होंने लोगों से कहा कि वह तालियों की गड़गड़ाहट और नारेबाजी के जरिये अपनी आवाज इतनी बुलंद करें कि आमिर खान यहां खुद आएं और सच्चाई का दामन थामें। टिवटर के अलावा फेसबुक पर भी इस तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं कि आखिर ऎसे मौके पर कहां हैं आमिर खान।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें