ममता ने ठुकराया सोनिया का न्योता
नई दिल्ली।
तृणमूल मुखिया ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भोज का न्योता ठुकरा दिया है। सोनिया गांधी ने 18 जुलाई को अपने सहयोगी दलों के लिए भोज का आयोजन किया है। इस भोज के लिए उनके राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने ममता को शुक्रवार को न्योता दिया जिसे उन्होंने ठुकरा दिया।
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चल रहे इन सब राजनीति दांवपेचों के बीच एनसीपी,भाजपा,बीजद,एआईएडीएमके अपील की है कि वे पी.ए.संगमा की उम्मीवारी वापस ले लें। रांकापा नेता डीपी त्रिपाठी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यजनक है कि संगमा राष्ट्रपति चुनाव की गरिमा को बनाए रख नहीं पा रहे हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें