ममता ने ठुकराया सोनिया का न्योता 
नई दिल्ली। 
तृणमूल मुखिया ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के भोज का न्योता ठुकरा दिया है। सोनिया गांधी ने 18 जुलाई को अपने सहयोगी दलों के लिए भोज का आयोजन किया है। इस भोज के लिए उनके राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने ममता को शुक्रवार को न्योता दिया जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। 
ममता ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं। हालांकि प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद ममता ने अपने रेल मंत्री मुकुल राय को शनिवार को होने वाली यूपीए की बैठक में शामिल होने को कहा है। ऎसे संकेत हैं कि मुकुल राय ही तृणमूल की तरफ से सोनिया गांधी के भोज मे शामिल होंगे। इस भोज के अगले दिन राष्ट्रपति पद को लेकर वोट पड़ने हैं।हालांकि कांग्रेस और उसके ज्यादातर नेता पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि मुखर्जी भारी मतों से विजयी होंगे लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस और उसके सहयोगी दल चुनाव के मद्देनजर कोई खतरा मोल लेना नहीं चाहते। सूत्रों के मुताबिक संप्रग के सहयोगी दलों की 14 जुलाई को एक बैठक बुलाई गई है। 
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चल रहे इन सब राजनीति दांवपेचों के बीच एनसीपी,भाजपा,बीजद,एआईएडीएमके अपील की है कि वे पी.ए.संगमा की उम्मीवारी वापस ले लें। रांकापा नेता डीपी त्रिपाठी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यजनक है कि संगमा राष्ट्रपति चुनाव की गरिमा को बनाए रख नहीं पा रहे हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top