फनी और कॉमेडी है "कॉकटेल"
मुंबई।
होमी अदांजनिया के निर्देशन में बनी फिल्म "कॉकटेल" ने अपनी लव स्टोरी के जरिए आखिरकार लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। फिल्म में कॉमेडी शहरी जीवन शैली, स्टाइलिश फैशन, व कूल एटि्टयुड ने लोगों का मन मोह लिया।
गौतम का वेरोनिका से रिलेशन हो जाता है और बाद में तीनों अच्छे दोस्त हो जाते है। कहानी में टि्वस्ट जब आता है जब गौतम अपने लिव इन रिलेशन को छुपाने के लिए मां से झुठ बोलता है और मीरा को अपना प्यार बताता है। हालांकी बाद में वह मीरा से प्यार भी करने लग जाता है। वहीं सीधी-साधी लड़की मीरा सब कुछ जानते हुए भी दिल दे बैठती है। वहीं वेरोनिका को भी गौतम से प्यार हो जाता है।
परफोर्मेस : सैफ अली खान(गौतम) अपने रोल में जमते है। वैसे भी सैफ हमेशा से फ्लर्ट के रोल में फिट बैठते आए है। वहीं दीपिका ने आpर्यजनक ढंग से फैशनेबल जिन्दगी से लबालब और साफ दिल लड़की का बेहतरीन रोल अदा किया है। एक्ट्रेस डायना पेंटी का रोल भी इम्प्रेसिव रहा। डिंपल कपाडिया, बोमन ईरानी व रणदीप हुड्डा का रोल की काफी मजेदार रहा। तीनों अपने रोल में फिट बैठते है।
प्लस प्वाइंट्स : फिल्म में एंटरटेनमेंट व कॉमेडी है। कलाकारों की प्रभावशाली कलाकारी अदा की है।
माइनस प्वाइट्स : फिल्म में सैकंड हाफ में बोरिंग होने लगती है। लगता है जैसे सेकंड हाफ में डायरेक्टर के पास कहानी ही नहीं बची हो। कलाकारों को लम्बे-लम्बे डायलॉग्स से भर दिया जाता है।
ओवरऑल : फिल्म सिनेमाधरों तक खींचने में कामयाब रही है। फिल्म देखने लायक है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें