गैंग रेप पीडिता की यू ट्यूब पर अपील
जयपुर।

कई बार किया गैंग रेप
पीडिता का कहना है कि उसकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा करने के लिए सत्तारूढ़ दल की एक महिला नेत्री का पति काफी समय से पीछे लगा हुआ था। पुलिस व न्यायालय में गुहार करने पर उसके साथियों ने उसे उठा लिया और पिता को मारने की धमकी देकर कई दिनों तक बलात्कार किया। उसे विभिन्न स्थानों पर ले जाया गया और कई बार उसके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ। एक दिन मौका पाकर वह उनके चंगुल से छूटकर पिता के पास पहुंची।
गांव छोड़ने को मजबूर
इस मामले में उसने कोर्ट में भी याचिका दायर कर रखी है। पीडिता का आरोप है कि इन लोगों को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है। ये लोग इतने प्रभावशाली हैं कि न्याय प्रक्रिया में देरी करवा रहे है। विपरीत हालात देखते हुए और लगातार मिल रही धमकियों के चलते पीडिता और उसके परिवार को अपना गांव भी छोड़ना पड़ा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें