सोनिया के विरोध में अन्ना सपोर्टर्स का हुड़दंग 

रायबरेली। 
कांग्रेस अध्यक्ष श््रीमती सोनिया गांधी के अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन गुरूवार को उन्हें प्रख्यात गांधीवादी अन्ना हजारे के समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा। 
अन्ना हजारे समर्थकों ने शहीद चौक स्थित फिरोज गांधी डिग्रीकालेज सभागार के बाहर उस समय .सोनिया वापस जाओ. के नारे लगाये जहां वह लखनऊ-रायबरेली तथा रायबरेली-इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग-24 बी की आधारशिला रख रही थीं। मामला उस समय बिगड गया जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अन्नासमर्थकों के माइक छीनकर र उन्हें खदेड दिया। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top